Shab e Qadr 2025 date in India: शब-ए-कद्र (Shab e Qadr) को लैलत-उल-कद्र (Laylatul Qadr or Laylat al Qadr) भी कहा जाता है। इंडिया में शब-ए-कद्र हर साल रमज़ान महीने की 27वीं रात को सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल भारत में शब-ए-कद्र (Shab e Qadr 2025 date in India) 27 मार्च, जुमेरात की रात को मनाया जाएगा। क्योंकि इंडिया में रमज़ान का चांद 1 मार्च की शाम को दिखाई दिया था और जो 2 मार्च से शुरू हुआ था। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, शब-ए-कद्र (Shab e Qadr) की ही रात में पैगंबर मुहम्मद (PBUH) पर कुरआन की आयतें नाजिल हुई थीं, इसलिए शब-ए-कद्र (Shab e Qadr) की रात को इस्लाम की सबसे अफज़ल रातों में एक माना जाता है। वहीं, भारत में इस साल ईद (Eid 2025) 31 मार्च या 1 अप्रैल को होगी। यह चांद दिखने के बाद तय होगा।
Shab e Qadr 2025 date in India- शब-ए-कद्र (Shab e Qadr) की रात क्या करते हैं मुसलमान ?
शब-ए-कद्र (Shab e Qadr) की ही रात को पैगंबर मुहम्मद (PBUH) पर कुरआन की आयतें नाजिल हुई थीं, इसलिए शब-ए-कद्र (Shab e Qadr) की रात मुसलमान साली रात इबादत करते हैं। इस रात को मुस्लिम कुरआत की तिलावत करते हैं। नफिल नमाज भी पढ़ते हैं और पूरी रात अल्लाह की बंदगी में लगे रहते हैं। शब-ए-कद्र की रात को अल्लाह की रहमत बरसती है। इसलिए इस रात अल्लाह की विशेष इबादत की जाती है।
शब-ए-कद्र (Shab e Qadr) पर मस्जिदों और मुस्लिम मोहल्लों में होती है अल्लाह और पैगंबर मुहम्मद (PBUH) के जीवन पर चर्चा
शब-ए-कद्र (Shab e Qadr) या लैलत-उल-कद्र (laylatul qadr 2025 in india) पर मस्जिदों और मुस्लिम मोहल्लों में अल्लाह, पैगंबर मोहम्मद और कुरआन पर चर्चा होती है। मुसलमान इस रात अल्लाह और उसके रसूल पैगंबर मोहम्मद के बताए हुए संदेशों से प्रेरणा लेते हैं।
शब-ए-कद्र की रात का महत्वः
कुरआन और हदीसों के अनुसार शब-ए-कद्र (Shab e Qadr or Laylatul Qadr) की रात हजार महीनों से कहीं ज्यादा अफज़ल है। इसके बारे में लिखा है कि इस रात अल्लाह की इबादत करना हजार महीनों तक की गई इबादत से ज्यादा पवित्र और बेहतर है। बहुत सारे मुसलमान इस रात कुरआन की तिलावत करने, अल्लाह की इबादत करने के अलावा गरीबों और मिस्कीनों को खाना खिलाते हैं और सदका, ज़कात देकर उनकी मदद करते हैं और नेकियां हासिल करते हैं।
शब-ए-कद्र पर इन शानदार लाइनों के साथ अपनों को दें मुबारकबाद (Shab e Qadr Wishes in Hindi)
अगर आप अपने करीबियों को शब-ए-कद्र (Shab e Qadr or Laylatul Qadr) पर मुबारकबाद देना चाहते हैं तो नीचे दी गई लाईनें आपकी मदद कर सकती हैं। इन शानदार लाइनों के साथ अपनों को दे मुबारकबाद
- शब-ए-कद्र के मौके पर अल्लाह
आपको अपनी बेहतरीन नेमतों से नवाज़े
- शब-ए-कद्र मुबारक
- आपकी जिंदगी रमजान के पाक महीने
की तरह नेकियों से गुलजार रहे
- शब-ए-कद्र मुबारक
- अल्लाह आपको शब-ए-कद्र पर
की गई इबादतों की नेकियां जिंदगी भर अता फरमाएं आमीन !
- शब-ए-कद्र मुबारक
- अल्लाह आप सभी को हमेशा खुश रखें और
अपनी पनाह में रखें, आमीन !
- शब-ए-कद्र मुबारक
- सालों-साल के बराबर अकेली रात है ये,
सबसे बड़ी बेशक खुदा ही ज़ात है ये
वही है हर चीज पर क़ादिर यहां,
उसी ने बनाए बिगाड़े हालात हैं ये
- शब-ए-कद्र मुबारक
अगर Shab e Qadr 2025 date in India या laylatul qadr 2025 in india के बारे में सर्च कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है।