Eid 2025: ईद-उल-फ़ित्र (Eid al-Fitr) इस्लाम धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है। रमज़ान के पाक महीने के खत्म होने के ठीक अगले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है। ईद की नमाज से पहले प्रत्येक मुस्लिम पर फितरा (Fitra, Zakat al-fitr) निकालना वाजिब होता है, नहीं तो रमजान में की गई इबादत अल्लाह के बारगाह में कुबूल नहीं होती है।
इस साल (Eid 2025) ईद-उल-फ़ित्र पर एक व्यक्ति पर 90 रुपये फितरा (Fitra amount 2025) जरूरी है। यह फितरा की रकम गरीबों और मिस्कीनों को ईद की नमाज से पहले जरूर अदा कर देना चाहिए। कुछ स्थानों पर फितरा की राशि (Fitra Amount 2025) एक व्यक्ति पर 50-60 रुपये तय की गई है। लिहाजा अपने इलाके के इमाम व अन्य जिम्मेदार से पूछ कर ही फितरे की रकम अदा करें। यदि कोई फितरे की रकम से बढ़ाकर अदा करता है तो वह और बेहतर है।
Eid 2025: अल्लाह की खुशनुदी के लिए अदा करें फितरा (Zakat al Fitr)
इस्लाम में फितरा (Fitra) के बारे में यह लिखा है कि ईद की नमाज से पहले जन्म लेने वाले बच्चों पर भी फितरा (Sadka al Fitr) वाजिब है। रमजान के पाक महीने में ईद की नमाज से पहले फितरा (Fitra) प्रत्येक मुसलमान पर वाजिब है।
कैसे तय होती है फितरा (Fitra, Zakat al Fitr) की रकम ?
हिंदुस्तान में फितरा (Fitra, Zakat al Fitr) की मिकदार एक किलो छः सौ तैंतीस ग्राम (1.633 kg) ग्राम गेहूं निर्धारित है। जिसे देना हर उस बालिग और समझदार मुस्लिम पर वाजिब है जो अपने और अपने परिवार के साल भर का खर्च रखता है। हालांकि, इसके बदले लोग इतने गेहूं की कीमत भी अदा कर सकते हैं। इस साल एक व्यक्ति पर 90 रुपये फितरा (Fitra amount 2025) लगा है। कहीं-कहीं पर इसकी कीमत 50, 55, 60 रुपये तय की गई है। लिहाजा अपने इलाके के जिम्मेदारों से पता करके ही फितरा निकालें।
फितरा ( Fitra) का महत्वः
अधिकांश मुस्लिम उलेमा के अनुसार फितरा (Fitra, Zakat al Fitr) का उपयोग ज़कात के उपयोग के समान है। हदीसों के अनुसार फितरा (Fitra, Zakat al Fitr) रोजे की पूर्ति, स्वीकृति, उसी वर्ष मृत्यु से सुरक्षित रहने और ज़कात-ए-माल की पूर्ति का कारण बनता है। इसलिए फितरा (Fitra, Zakat al Fitr) की रकम जल्द से जल्द गरीबों, मिस्कीनों को अदा कर देना चाहिए ताकि उनकी भी ईद अच्छे से मन सके।
इस वर्ष ईद-उल-फित्र (Eid al Fitr 2025) किस दिन मनाई जाएगी, इसे लेकर चर्चा की जा रही है। इस साल ईद-उल-फित्र (Eid al Fitr 2025) 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 को मनाई जा सकती है। हालांकि चांद की दीद के हिसाब से तारीख में थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसलिए ईद (Eid 2025) के पहले फितरा की रकम (Fitra Amount 2025) अदा कर दें।