Eid Wishes In Hindi: अपने प्रियजनों को ऐसे दें ईद की मुबारकबाद

Eid Wishes In Hindi: ईद-उल-फित्र (Eid al Fitr) मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। एक महीने का रोजा रखने के बाद मुसलमान यह त्योहार मनाते हैं। रमज़ान के पाक महीने के पूरा होने के ठीक अगले दिन ईद (Eid) मनाई जाती है। जैसे-जैसे रमज़ान का तीसरा असरा खत्म होने की ओर है वैसे-वैसे ईद 2025 (Eid 2025) को लेकर मुसलमानों की बेसब्री बढ़ती जा रही है। इस दौरान लोग अपने प्रियजनों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए ईद विशेज एंड कोटेशंस (Eid Wishes In Hindi 2025 and Eid quotes 2025 in Hindi) भी ढूंढ रहे हैं। इसलिए हम इस आर्टिकल में आपके लिए लाए हैं ईद के शुभकामना संदेश वो भी हिंदी में (Eid Wishes In Hindi) जिसके जरिये आप अपने प्रियजनों की ईद में चार चांद लगा सकते हैं।

20 से अधिक ईद शुभकामना संदेश ( Eid Wishes in Hindi

  1. लाती है ढेरों खुशियां ईद
    मिटाती है दिलों की दूरियां ईद
    खुदा का नायाब तोहफा है ईद
    हम भी दिल से आपको कहते हैं हैप्पी ईद
  • ईद मुबारक
  1. रब से बस यही दुआ मांगते ईद के दिन
    खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी ईद के दिन
    आपके सभी दुख मिट जाएं ईद के दिन
    ईद के चांद की तरह दमकता रहे आपका हर दिन
  • ईद मुबारक
  1. चांद सा खिला रहे सबका चेहरा
    दुनिया में कोई भी न रहे बेसहारा
    आप सभी को मेरी तरफ से
    मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा
  • ईद मुबारक
    1. चांद सा रोशन हो ईद का दिन तुम्हारा
      इबादत से भरा हो हर दिन तुम्हारा
      रमज़ान की सभी इबादत कुबूल हो तुम्हारी
      अल्लाह से यही दुआ है हमारी
    • ईद मुबारक
    1. आपको आपकी मंजिल मिल जाए
      दुख और बीमारी कभी पास न आए
      ईद पर करते हैं रब से यही दुआ
      खुशियों की बौछार आपके ऊपर हो जाए
    • ईद मुबारक
    1. ईद आई तुम न आए क्या मजा है ईद का
      ईद ही तो नाम है एक दूसरे की दीद का
    • ईद मुबारक
    1. जलाओ चिराग दिल के, ईद है आई
      झूम के गाओ तराने खुशी के, ईद है आई
      भुला दो सारे गमों को दिल से, ईद है आई
      बज्म सजाओ खुशी से, ईद है आई
    • ईद मुबारक
    1. दीद तेरी जिसे नसीब है
      दुनिया में वही खुशनसीब है
      तेरी यादों में बसी जिंदगी मेरी
      तेरी इक झलक पाना ही मेरी ईद है
    • ईद मुबारक
    1. समंदर को किनारा मुबारक
      चांद को सितारा मुबारक
      फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
      दिल को उसका दिलदार मुबारक
      आप हैं हमारे सबसे करीबी
      आपको ईद का त्योहार मुबारक
    • ईद मुबारक
    1. सदा मुस्कुराते रहो जैसे रहते हैं फूल
      दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
      चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
      इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
    • ईद मुबारक
    1. हर ख्वाहिश हो मंजूर
      मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
      फना हो जाएं सारे गम
      ये करता हूं मैं दुआ
    • ईद मुबारक
    1. ईद है खुदा का नायाब तोहफा
      ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
      इंसानों में दूरियां मिटा देती है ईद
      मुबारक हो आप सबको ईद
    • ईद मुबारक
    1. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
      धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
      दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
      हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
    • ईद मुबारक
    1. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
      हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि
      आमीन कहते ही
      आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए
    • ईद मुबारक
    1. ईद के दिन आपको खुशियों की सौगात मिले
      दुआ है हमारी रब से आपको बरकत बेहिसाब मिले
    • ईद मुबारक
      1. रात चांद की रोशनी हो
        दिन में सूरज की चमक हो
        आपकी जिंदगी हो खुशहाल
        आपका हर पल बेहतरीन हो
      • ईद मुबारक
      1. हर दिल में हो रोशनी
        हर आंख हो खुली
        ईद के दिन तुम खुश रहो तुम
        मुलाकात हो खूबसूरत मसर्रत भरी
      • ईद मुबारक
      1. साल में एक बार आती है ईद
        खुशियां हजार साथ लाती है ईद
        मोमिन के लिए तोहफा बच्चों के लिए ईदी लाती है ईद
        आपको मुबारक हो ये प्यारी ईद
      • ईद मुबारक
      1. ईद का दिन आपके लिए हो खास
        आपके जीवन में हो रोशनी का राज
        दुआ है खुदा से यही हमारी
        आपकी खुशियां सदा रहे आपके साथ
      • ईद मुबारक
      1. सूरज की किरण हो आपके साथ
        चांद की चांदनी जैसी हो आपकी बात
        ईद के दिन आपकी राह में
        खुदा अता करे हर खुशी आपके पास
      • ईद मुबारक

      उम्मीद करते हैं कि आपको ईद के लिए हिंदी में शुभकामना संदेश (Eid wishes in hindi) से जुड़ा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अब आप अपने प्रियजनों को ईद की शुभकामना हिंदी में (Eid wishes in hindi) में भेज कर प्यार बांट सकते हैं। साथियों हिंदी में ईद के शुभकामना संदेश (Eid wishes in hindi) संदेश भेजने के साथ-साथ अपने प्रियजनों से मिलने की कोशिश करें और उन्हें परंपरागत तौर से गले मिल कर ईद मुबारक (Eid Mudabark 2025) कहें।

      यह आर्टिकल इससे भी रिलेटेड है- Eid Wishes In Hindi 2025 and Eid Shayri 2025 in Hindi, Eid Wishes In Hindi 2025 and Eid Messages 2025 in Hindi, Eid Wishes In Hindi 2025 and Eid Status 2025 in Hindi

      Leave a Comment